कोलकाता, 7 अप्रैल । पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी एक बार फिर उत्तर बंगाल सफर पर जाने वाले हैं। पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि शनिवार को अलीपुरद्वार के एक नंबर ब्लॉक स्थित बाबुरहाट मैदान में उनकी जनसभा होनी है। सभा मंच के ठीक पीछे अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है। शुक्रवार शाम इसका ट्रायल रन भी पूरा कर लिया गया है। पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी की जनसभा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके पहले विधानसभा चुनाव हो या 2019 का लोकसभा चुनाव, उत्तर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार तृणमूल से ज्यादा मजबूत रहा है। हालांकि हाल में संपन्न हुए नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी की इस सभा पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इसके पहले उन्होंने कूतबिहार के माथाभंगा में जनसभा की थी जहां बीएसएफ फायरिंग में मारे गए राजबंशी युवक प्रेम कुमार बर्मन के मां-बाप को अपने मंच पर जगह दी थी। इसी के जरिए उन्होंने केंद्र को निशाना बनाया था। अब जबकि वह अलीपुरद्वार जा रहे हैं तो वह क्या कुछ कहते हैं अथवा क्या कुछ करते हैं, यह देखने वाली बात होगी। अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंशी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी की जनसभा को लेकर शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी के साथ ही ट्रैफिक पर भी खासतौर पर नजर रखी जा रही है।