आसनसोल– गुरुवार को आसनसोल शिल्पांचल में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान जयंती के उपलक्ष में एक तरफ जाना श्री हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह शोभायात्रा भी निकाली गई।श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।जानकारी के अनुसार कुल्टी के केंदुआ बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर में विशेष पूजा पाठ की गई। जहां काफी संख्या में भक्तों का समागम हुआ। इसके बाद मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल हुए भक्त हाथों में धार्मिक ध्वजा लिए हुए थे और देवी देवताओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गई थी। भगवान शिव व माता पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यह शोभायात्रा 6 नंबर गेट, 12 नंबर लोको लाइन, रांची ग्राम समेत अन्य इलाकों की परिक्रमा करते हुए फिर से मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सभी भक्त बजरंग बली की नारेबाजी की।वहीं दूसरी तरफ आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर रिवरसाइड स्थित धर्मतला हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम श्री हनुमान मंदिर में विशेष पूजा पाठ की गई। फिर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिला भक्त शामिल हुए और ढोल बाजे की थाप पर थिरकते हुए नजर आए। शोभायात्रा को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी।