रानीगंज/ रानीगंज बडा बाजार हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह से ही इस मंदिर में लंबी कतार मैं भक्तों को देखा गया। सुबह से ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड के साथ जन्म उत्सव का शुभारंभ हुआ। यहां के हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि यह मंदिर सद्भावना का केंद्र स्थल है। यहां जो भी आते हैं आस्था के साथ आते हैं। लगभग 160 वर्षों का इतिहास इस मंदिर के साथ है। मंदिर में दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। इतना ही नहीं इस मंदिर की मान्यता है कि निशान यात्रा उठाने वाली का हर मनोकामना पूरा होता है । इस अवसर पर यहां पूजन हवन के साथ-सथ
भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। दूसरी ओर रानीगंज के पंचमुखी हनुमान मंदिर एगरा ग्राम एवं श्री सीताराम जी मंदिर, पंजाबी मोड़ हनुमान मंदिर में विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बल्लभपुर बेलोनिया में हनुमान जयंती पर कलश यात्रा
रानीगंज । बल्लभपुर ग्राम के बेलुनिया में श्रद्धा के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। हालाकि पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी और विशेष पुलिस बल की तैनाती के साथ बेलुनिया क्षेत्र में हनुमान जयंती सोभा यात्रा निकाली गई। एसीपी श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर सुदीप दासगुप्ता, आईसी शिलादित्य बनर्जी के आला पुलिस उपस्थित रहे। आज यहां के धर्मावलंबियों ने बेलुनिया स्थित बालक संघ द्वारा स्थापित नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने के उद्देश्य से मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया । महिलाएं पूरे गांव की परिक्रमा करती हैं और दामोदर नदी से पवित्र जल एकत्र करती हैं और इसे मंदिर में स्थापित की। मंदिर परिसर में यज्ञ हवन और पूजा पाठ का आयोजन किया गया।