कैनिंग, 05 अप्रैल । आईएसएफ के भांगड़ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने दावा किया है कि रामनवमी के जुलूस के आसपास हावड़ा और रिसड़ा में जो घटनाएं हुई हैं, वह सुनियोजित थी। सत्ता पक्ष का वोट बैंक घट रहा है, इसलिए वोट बैंक बढ़ाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं। नौशाद ने बुधवार सुबह दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र के ताल्दी इलाके में आईएसएफ की एक बैठक में भाग लेने के दौरान यह टिप्पणी की।
पंचायत चुनाव से पहले नौशाद ने कार्यकर्ताओं को संयम और जागरूक रहने का संदेश दिया। मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम कटमनी के लिये राजनीति करने नहीं आए हैं, हम क्षेत्र का विकास करने आए हैं। शासक हमसे डरता है, शासक पर सवाल खड़ा करना हमारा कर्तव्य है। नौशाद सिद्दीकी ने हाल ही में रामनवमी के जुलूस को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए दंगों को लेकर कहा, यह बवाल वोट बैंक रखने के लिए किया जा रहा है।