कोलकाता, 05 अप्रैल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले हनुमान जयंती के आसपास ”गड़बड़ी” फैलने की चेतावनी दी थी। बुधवार को फिर तृणमूल ने वही बात दोहराई है। राज्य की मंत्री और तृणमूल प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि भाजपा बंगाल में हिंसा की राजनीति कर रही है। उन्होंने असामाजिक गतिविधियों में एक 19 वर्षीय लड़के को भी शामिल किया है। हाल ही में हावड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह है ”गिद्ध राजनीति”।
शशि पांजा ने यह भी कहा कि पूरे भारत में भ्रष्ट राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा बंगाल को अशांत करने में लगी हुई है। आगे हनुमान जयंती है। हंगामा भी हो सकता है। हमारा आवेदन, प्रशासन को काम करने दें। असामाजिकों तत्वों का कोई धर्म नहीं होता।
संयोग से रामनवमी के जुलूस को लेकर हुए हंगामे के बाद भाजपा के खिलाफ सुर तेज करने के अलावा ममता बनर्जी हनुमान जयंती को लेकर पहले ही आगाह कर चुकी हैं। उस दिन के लिए सचिवालय की ओर से पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी भी दी गई है।