विमेंस अचीवमेंट अवॉर्ड्स 2023 से विभूषित हुईं महिला विभूतियां

आसनसोल:आधी आबादी को उचित सम्मान और रुतबा देने के मकसद से आयोजित किया गया विमेंस अचीवमेंट अवॉर्ड समारोह,सीजन – 3।प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी द्वारा शहर के होटल ज्योति इंटरनेशनल में आयोजित इस सम्मान समारोह में महिला विभूतियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि मीडिया पर्सनैलिटी एवं सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया जाता है।रविवार की शाम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई 45 महिलाओं को इस अवॉर्ड से नवाजा गया।इस बीच तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कक्ष गूंजता रहा और एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी चलता रहा।बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन सीमा दत्ता चटर्जी,जानी मानी समाजसेवी शर्मिला बनर्जी,आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत,गायक रायन रॉय,समाज सेवी जौहर मिश्रा आदि उपस्थित थे।इनकी मौजूदगी में सभी प्रतिभाओं और विभूतियों को सम्मानित किया गया।संजय सिन्हा ने स्वागत भाषण में आधी आबादी को प्रमुखता देते हुए अपनी बातें रखीं और सभी का हौसला बढ़ाया।जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया,उनके नाम हैं: महिला उद्यमी डालिया चक्रबर्ती,अंगश्री विश्वास मौर्य, मालबिका रॉय, डॉ.प्रियांशा चटर्जी,पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी, शुभ्रा दे,योगा इंटरनेशनल चैंपियन अभिषिकता दास,समाज सेविका हांसी देव,प्रीति चटर्जी,शकीला घटक, दीप्ति साहा,तृप्ति दास,प्रिया साव,रॉय दत्ता,साइको थेरेपिस्ट अनुरूपा गांगुली, योगा एक्सपर्ट श्रेयोषी पाल,अरपीफ कांस्टेबल परवीन निशा खातून,दीपा दास,समाज सेविका स्मृति अम्बष्ठा,डिंपल सिन्हा,सुमन श्रीवास्तव, ऐशानी सरकार,डायटिशियन सुपर्णा चटर्जी आदि।इसके अलावा बीबी कॉलेज की महिला डेवलपमेंट सेल और एनएसएस यूनिट को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन में शानोली गांगुली,प्रशांत सुर,देवज्योति देव,अभिषेक दास,दीपांकर महता आदि की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?