आसनसोल। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने बुधवार को कोलकाता सारांश को बताया कि एमेजॉन ऑनलाइन कंपनिय के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ हमारे क्षेत्र के आसनसोल अंतर्गत बराकर शहर के ग्राहक शशि यादव को एमेजॉन ऑनलाइन कंपनिय के द्वारा ठगी का शिकार बनाया गया है। उन्होंने एमेजॉन ऑनलाइन कंपनिय से क़रीब एक लाख सत्तर हजार रुपयों ( 1,70,000 ₹) का एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन बुकिंग कर अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट किया था। जिसमे एमेजॉन कम्पनी ने मोबाइल फोन की जगह मिट्टी के ढेले भेजे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने कहा कि कैट हमेशा एमेजॉन ऑनलाइन कंपनिय का विरोध करता आ रहा है और देश की जनता इस सभी ऑनलाइन कंपनियों के जाल में ना आने का आगाह करता आ रहा है।