दुर्गापुर (संवाददाता): दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित शॉपिंग मॉल इलाके में शनिवार नेशनल क्लीन एयर पोलूशन योजना के तहत प्रदूषण रोकने के लिए दो स्प्रिंकलर वाटर टैंक का उद्घाटन किया गया . टैंक का उद्घाटन दुर्गापुर नगर निगम के एमआईसी प्रभात चटर्जी ने की. वाटर टैंक निगम के सभी वार्डों एवं इंडस्ट्रियल इलाके के सड़कों पर उड़ रहे धूल को कम करेगा. उक्त टैंकर के जरिए शहर में फैल रहे प्रदूषण को रोकने में काफी सहयोग मिलेगा . श्री चटर्जी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के पहल से इस योजना को दुर्गापुर में शुरू किया गया है. जो प्रदूषण कम करने में कारगर साबित होगा. दुर्गापुर शहर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण प्रदूषण बढ़ने का संभावना रहती है जिससे लोगों को स्वास संबंधित रोग का शिकार होते हैं. वर्तमान समय में प्रदूषण के कारण भी करोना वायरस प्रभाव बढ़ने की आशंका रहती है. वाटर टैंक शुरू हो जाने से शहर का प्रदूषण में काफी कमी आएगी. सरकार की ओर से इस योजना के लिए दो करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है वही जल्द ही शहर को क्लीन बनाने के क्षेत्र में 6 करोड़ रुपया की मंजूरी मिलने वाली है. निगम की ओर से अत्याधुनिक तरीके से नाले की सफाई के साथ-साथ सड़क के धूल को नियंत्रण के लिए दूसरे मशीनो की शुरुआत की जायेगी.