रानीगंज (संवाददाता): पश्चिम बंगाल सिख समाज की छात्रा जसप्रीत कौर के नाम पोस्टल विभाग ने किया डाक टिकट जारी । कई सामाजिक संस्थानों एवं महिला सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारियों ने जसप्रीत की इस उपलब्धि पर बधाई संदेश दिया है। ज्ञात हो कि जसप्रीत कौर को भारत के सबसे बड़े गुरुमुखी टेलीविजन चैनल चढ़दी कला मैं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष में बेहतर प्रदर्शन के लिए गुरमत के प्रचार प्रसार के लिए पश्चिम बंगल का एंबेस्डर नियुक्त किया थाl एवं बच्चों को गुरमत की शिक्षा देने के लिए निरंतर अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा भी गुरमत धर्म प्रचारक के रूप में उनकी पहचान विभिन्न राज्यों में बन चुकी है। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के सांसद के रिकमेंड पर पोस्टल विभाग ने उनके नाम डाक टिकट जारी किया है।