कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने निवासियों की सुविधाओं के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इसी नंबर पर नागरिक फोन कर अथवा वीडियो कॉल कर अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकेंगे। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महानगर में बड़े पैमाने पर संक्रमण फैला हुआ है। पुलिस के 10 संभागों में से प्रायः प्रत्येक संभाग में आम नागरिक तो संक्रमित हुए ही हैं, साथ हीं पुलिसकर्मी भी चपेट में हैं। भवानीपुर थाने को तो बंद ही कर दिया गया है। अब महानगर में किसी तरह की आपराधिक अथवा अन्य शिकायतों के लिए लोगों को थाने ना आना पड़े इसकी व्यवस्था की गई है। एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है जो है 8100796454। इस नंबर पर लोग फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा अपनी शिकायतों से संबंधित पत्र वीडियो और फोटो भी इसी नंबर के व्हाट्सएप पर भेज सकेंगे। इसके अलावा इस नंबर पर वीडियो कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उक्त अधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के लिए यह पहल की गई है ताकि किसी को भी सिर्फ थाने आने जाने की वजह से संक्रमण की चपेट में नहीं आना पड़े।