फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स माने जाने वाले अजय देवगन और तब्बू की 10वीं फिल्म ‘भोला’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैन्स में पहले से ही काफी क्रेज है और इसका अंदाजा इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से ही लगाया जा सकता है।
अजय देवगन ने रविवार को ‘भोला’ की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने को-स्टार तब्बू के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए बताया कि ‘भोला’ के लिए आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस जानकारी के सामने आने के बाद टिकटों की एडवांस बुकिंग जोरों पर शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश भर में 1200 से ज्यादा टिकट बेचे जा चुके हैं, जिनमें आईमैक्स और 4डीएक्स वर्जन शामिल हैं। वहीं, एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 7.05 लाख की कमाई की है। ‘भोला’ की रिलीज में 10 दिन बाकी हैं। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘भोला’ की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो 10 साल जेल में रहने के बाद अपनी बेटी से मिलता है। लेकिन यह मुलाकात उसके लिए इतनी आसान नहीं है। इसके लिए उसे अनेक कष्टों के रूप में भारी कीमत चुकानी पड़ती है।
इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स नाम की कंपनी ने संभाली है। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म की स्टार कास्ट में मकरंद देशपांडे, किरण कुमार, दीपक डोबरियाल और गजराज राव जैसे कलाकार भी शामिल हैं।