आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 25 स्थित रेलपार की कई समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने इलाके के लोगों के साथ आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वार्ड नंबर 25 के कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने कहा कि इस इलाके में सड़क व पानी निकासी की व्यवस्था बदहाल है.पीने के पानी की भी समस्या है.इसके अलावा कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है.इसको लेकर इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन सभी मांगो को लेकर आज हमलोग मेयर को ज्ञापन दिया गया है.वही इन सभी मांगों पर मेयर बिधान ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
