चिरकुंडा। मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा का चुनाव प्रणव गढ़याण के आवासीय कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रणव गढ़याण ने किया व चुनाव मिट्ठू गढ़याण की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच का अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,सचिव प्रतिक चौधरी,कोषाध्यक्ष तुषार अग्रवाल,उपाध्यक्ष आदर्श गढ़याण व अभिषेक जिंदल व सह सचिव रोहित खरकिया को बनाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकुल अग्रवाल,विपुल शर्मा, सौरभ अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,शिवम चौधरी,मोहित प्रथम,आदित्य गढ़याण के अलावा मंच के सदस्य मौजुद थे।