आसनसोल। पश्चिम बंगाल में होने वाले आगमी पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक को पार्टी के द्वारा एक बार फिर से भरोसा दिखाते हुऐ मलय घटक को राज्य के तीन जिलों पश्चिम बर्दवान,पुरुलिया,बांकुड़ा, जिलों का प्रभारी बनाया गया है। इसे लेकर शनिवार की सुबह से ही तृणमूल नेताओं एवम कार्यकर्ताओ के द्वारा पार्टी दफ्तरो में मिठाईयां बाट कर खुशियां मनाई जा रही है। आसनसोल सिटी बस स्टैंड परिसर में आईएनटीटीयुसी के आसनसोल नार्थ ब्लॉक एक के अध्यक्ष राजू अहलुवालिया के नेतृत्व में परिवहन कर्मियों ने मिठाई बांट कर जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनायी गई।आईएनटीटीयुसी अध्यक्ष राजू अहलुवालिया ने कहा कि मलय घटक एक ऐसे नेता हैं जो समाज के वंचित वर्ग के लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम करते रहते हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी पंचायत चुनाव में भी जिलों में विरोधियों का राजनीतिक रूप से नामो निशान मिट जाएगा। मलय घटक को प्रभारी बनाए जाने पर शिल्पांचल के पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।