अंडाल। अंडाल थाना क्षेत्र के उखरा से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार व्यक्ति का नाम श्यामपद दत्ता है। आरोपी को शुक्रवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया।
उखरा गांव के पाठक पाडा निवासी रंजीत मंडल पूर्व ईसीएल कर्मी ने कोलियरी में नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न लोगों से पैसे लिए. आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने विभिन्न लोगों से कई करोड़ रुपए ले लिए। लेकिन वादे के मुताबिक किसी को नौकरी नहीं मिली। किसी के पैसे नहीं लौटाए।ठगे गए लोगों में से एक ने रंजीत मंडल के नाम से ठगी की शिकायत अंडाल थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैं।