आसनसोल। आगामी होने वाली पंचायत चुनाव में मंत्री मलय घटक को तृणमूल द्वारा तीन जिलों पश्चिम बर्धमान, पुरुलिया एवं बांकुड़ा का दाइत्व देने के लिए जिले के सभी कर्मियों में काफी खुशी व्याप्त है एवं उन राज्यो के तृणमूल सदस्यों द्वारा मंत्री मलय घटक को बधाइयां मिल रही है। इस क्रम में आसनसोल स्थित सुगम पार्क मैरेज हॉल में आयोजित एक बैठक में पुरुलिया जिला के नितुरिया पंचायत समिति के सह सभापती एवं नितुरिया तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने अपने जिला कर्मियों के साथ मलय घटक को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस दौरान शांतिभूषण पसाद यादव ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा मंत्री मलय घटक को आगामी पंचायत चुनाव में तीन जिलों का चुनाव का दाइत्व मिला जिसमे हमारे पुरुलिया जिला भी शामिल है और हमें बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि हमे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि आगामी पंचायत चुनाव में दादा चुनाव के हर पड़ाव में हमारे मार्गदेशक बनेंगे। और तृणमूल सरकार में चहुमुखी विकास हो रहा है क्योंकि तृणमूल सरकार सिर्फ विकास की राजनीति करती है। शांतिभूषण ने कहा हर जिलों में हमारी ही जीत होगी।