रानीगंज। रानीगंज देशवाली कल्याण समिति के तत्वाधान में गुरुवार को आर के होटल के सभागार में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रानीगंज बोरो चेयरमैन मोहम्मद शहजादा, उद्योगपति देवेंद्र नाथ साव गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे। बोरो चेयरमैन ने कहा कि रानीगंज शहर ऐसा शहर है जहां सभी समाज वर्ग धर्म के लोग मिलजुलकर एकता का परिचय देते हुए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। उन्होंने देशवाली समाज के कार्यक्रम की काफी सराहना व्यक्त की। शिंजिनी डांस एकेडमी की सुदेशना मंडल के द्वारा प्रशिक्षित छोटे-छोटे बच्चों ने अद्भुत नृत्य संगीत की प्रस्तुति करके श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। इस मौके पर संगीत कलाकार मनोहर व्यास के द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति पर श्रोतागण थिरकने पर मजबूर हो गए। अतिथि युवा समाजसेवी आयुष जायसवाल, पलक जायसवाल, अर्चना जायसवाल ने कलाकारों को सम्मानित किया। कल्याण समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि रानीगंज देशवाली समाज को आगे ले जाने की जरूरत है। समाज के विकास में हमारे समाज का भी योगदान रहना जरूरी है इसलिए हम लोग संगठित होकर अपने समाज का विकास कर रहे हैं समाज के बच्चों को सामाजिक कामों में आगे जाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना है। समिति की तरफ से रामचंद्र साव ने कहा कि हमारे समाज की महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग उन्हें भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करेंगे उन्हें मंच प्रदान करके कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि समाज कल्याण में हमारे समाज के बच्चों एवं महिलाओं का भी योगदान रहे। कहा कि हमारे समाज के बच्चों जो खेलकूद एवं शिक्षा में अव्वल आते हैं उन्हें निरंतर सम्मानित किया जाता रहेगा हम और भी बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। होली मिलन समारोह को सफल बनाने में समाज के सचिव राजेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्यामसुंदर गुप्ता एवं गौतम बर्मन, कोषाध्यक्ष गणेश साव महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।