कोलकाता, 17 मार्च । राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की वित्तीय अनियमितता की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कोर्ट में बताया है कि कुंतल घोष ने नियुक्ति के एवज में वसूले गए 6.5 करोड़ रुपये को बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में निवेश किया है। बैंक साल कोर्ट में मौजूद विशेष सीबीआई कोर्ट में ईडी अधिवक्ता फिरोज इडुलजी ने बताया कि कुंतल के दो बैंक अकाउंट से 6.5 करोड़ रुपये का लेनदेन बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री यानि टॉलीवुड के कई लोगों के खाते में हुआ है। इस संबंध में ईडी जल्द ही विस्तृत जांच शुरू करेगा।
ईडी के अधिवक्ता ने कहा कि कुंतल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। उसे ईडी हिरासत में भेजने की जरूरत है ताकि विस्तृत पूछताछ हो सके। कोर्ट को यह भी बताया गया कि जल्द ही बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा जिनके खाते में कुंतल ने रुपये भेजे हैं। इसके बाद न्यायाधीश ने ईडी के अधिवक्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक के अकाउंट से जो करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है वे रुपये कहां से आए, यह कोर्ट को बताना होगा। इस पर ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि कुंतल ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि रुपयों की वसूली अवैध तरीके से किया है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि कोई अगर अवैध तरीके से पांच करोड रुपये कमाता है और दो करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भर देता है तो वे रुपये तो वैध हो जाते हैं। यह देखिए कि पैसे कहां से आए हैं।