जलपाईगुड़ी, 14 मार्च। माध्यमिक परीक्षा के बाद जिला पुलिस उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर सतर्क और चौकस है। परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी का नतीज़ा है कि सड़क के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन केंद्र तक पहुंचाने की पहल धुपगुड़ी ट्रैफिक गार्ड ने की है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन धुपगुड़ी ट्रैफिक गार्ड ने पांचों परीक्षार्थियों को गोंसाईहाट राजामोहन उच्च विद्यालय पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ परीक्षार्थी एशियन हाईवे के किनारे खड़े थे। इस दौरान ट्रैफिक ओसी सुबीर साहा ने परीक्षार्थी से बात किया। जिससे उसे पता चला कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी हो रही है, क्योंकि उन्हें वाहन नहीं मिल रही है। जिसे सुनकर ट्रैफिक ओसी सुबीर साहा ने पांच परीक्षार्थियों को अपनी कार से परीक्षा केंद्र निर्धारित समय के भीतर पहुंचा दिया। जिससे परीक्षार्थियों के चेहरे में ख़ुशी थी। दूसरी तरफ, एशियन हाई-वे और नेशनल हाई-वे पर धुपगुड़ी ट्रैफिक गार्ड की अतिरिक्त पेट्रोलिंग चल रही है। मूल रूप से यह पहल परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान करने और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए लिया गया है।