कोलकाता । कोलकाता के मेयर और ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हकीम ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं शुरू होने के बाद छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
वह अपने निवास क्षेत्र चेतला के 82 नंबर वार्ड के एक स्कूल में परीक्षार्थियों के पास पहुंचे और गुलाब का फूल देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उस समय मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। उन्होंने पूछा कि राज्य भर में 10वीं, 11वीं एवं 12वीं शिक्षकों की नियुक्ति गैरकानूनी तरीके से हुई है। रुपये देकर लोग शिक्षक बने हुए हैं। ऐसे में छात्रों का भविष्य क्या होगा? इस सवाल के जवाब में फिरहाद ने कहा कि फिलहाल कोई आरोप प्रमाणित नहीं हुआ है। हालांकि अगर ऐसा हुआ है तो यह हमारे लिए लज्जा की बात है। उन्होंने कहा कि मीडिया ट्रायल दूसरी चीज है। जब तक कोर्ट में साक्ष्य के आधार पर कोई दोषी प्रमाणित नहीं होता तब तक मामले को विचाराधीन कहना उचित होगा।
अपने कैबिनेट के पूर्व सहयोगी पार्थ चटर्जी से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्थ चटर्जी के साथ लंबे वक्त तक राजनीति की है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह रुपये के एवज में इस तरह से भ्रष्टाचार करेंगे। फिलहाल मामला विचाराधीन है। भविष्य में साफ होगा कि क्या सच है और क्या नहीं।