कोलकाता ! बड़ाबाजार के प्रायः सभी पुरानी संस्था से जुड़कर लोगों की सेवा में जुटे रहनेवाले समाजसेवी रोशनलाल धोणा का स्वर्गवास गत 2 मार्च को हो गया था। अत्यंत मृदुभाषी शांत स्वभाव के समाजसेवी के रूप में लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिवंगत धोणा जी की याद में शनिवार को बड़ाबाजार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में तुल्लापट्टी मोहल्ला कमेटी, तुल्लापट्टी दुर्गोत्स्व कमेटी, हरियाणा नागरिक संघ, कलकत्ता जुट गुड्स मर्चेंट एसोसिएशन,वीर अभिमन्यु स्पोर्टिंग क्लब, कॉटन स्ट्रीट यंग ब्वॉयज क्लब सहित अन्य संस्थाओं के सम्मानीय पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग इसमें शामिल हुए।
लोगों ने दिवंगत धोणा जी को नम आंखों से याद करते हुए कहा कि, आज हमने तुल्लापट्टी के सबसे वरिष्ठ और लोगों के चाहिते समाजसेवी को खो दिया।
लोगों ने उनके योगदान को याद कर अपने साथ बिताए बीते पल को ताजा करते हुए सभी के लिए उनका चला जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
इस श्रद्धांजलि सभा में बाबूलाल धनानिया, गोविंदराम अग्रवाल, राज कुमार व्यास,महेंद्र अग्रवाल, सांवर मल अग्रवाल, वेद प्रकाश जोशी,सुभाष शर्मा,अशोक ओझा, मनोज लुहारीवाल, त्रिलोक अग्रवाल सहित कई सम्मानीय व्यक्ति मौजूद थे।
इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पार्षद महेश शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि आज मैने अपने पिता के सबसे करीबी मित्र के साथ तुल्लापट्टी के सबसे वरिष्ठ नागरिक और अपने मार्गदर्शक को खो दिया है। अपने इस न भूले जाने वाले कार्यों के लिए वह हमेशा हम सबकी यादों में हमेशा जीवंत रहेंगे।