बराकर(संवाददाता): बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कुल्टी ट्रैफिक ओसी इम्तिआजुल हक को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया उन्होने कहा कि पुलिस के द्वारा हर एक नेक कार्य में चैंबर का सहयोग रहता है। ओसी इम्तिआजुल हक ने चैंबर की भूरी-भूरी चैंबर की प्रशंसा की। इस मौके पर किशन दुधानी, मिट्ठू माधोघड़ियां व चैंबर के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे