बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार

कोलकाता, 30 दिसंबर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री और राज्य के मशहूर नाट्यकार ब्रात्य बसु को साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्हें उनके द्वारा लिखे गए नाटक मीर जाफर के लिए सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा और अंग्रेजी के लिए नमिता गोखले को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। दया प्रकाश सिन्हा को उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’ के लिए यह सम्मान मिला है। इनके साथ ही 20 भारतीय भाषाओं के लेखकों को वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा गुरुवार को की गई।

ब्रात्य बसु को ‘अश्लीन’ और ‘अरण्यदेव’ समेत कई नाटकों ने उन्हें खास लोकप्रियता दिलाई है। ‘विंकल ट्विंकल’, ‘रुद्धसंगीत’, ‘कृष्णनगर’ और ‘मुंबई नाइट्स’ सहित उनके कई नाटकों का मंचन अलग-अलग समय पर किया गया है।
बसु ने प्रेसीडेंसी कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय में बंगाली साहित्य का अध्ययन किया है। बाद में उन्होंने कलकत्ता सिटी कॉलेज में पढ़ाया भी था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गणकृति नामक एक थिएटर ग्रुप में एक साउंड ऑपरेटर के रूप में की थी। बाद में उन्होंने उस ग्रुप के लिए नाटकों का लेखन और निर्देशन शुरू किया।

आधुनिक नाटक ‘अशालीन’ उनका पहला नाटक है। उन्होंने वह नाटक 1996 में लिखा था। उनके अन्य उल्लेखनीय नाटक में ‘अरण्यदेव’, ‘शहरियार’, ‘विंकल ट्विंकल’ और ‘मर्डर मिस्ट्री ड्रामा’ हैं। उन्हें 1998 में श्यामल सेन मेमोरियल अवार्ड और 2000 में दिशारी अवार्ड मिला है। साल 2006 में, उन्होंने अपना खुद का थिएटर ग्रुप, ‘ब्रात्यजन’ बनाया। साल 2009 में देवव्रत बिस्वास के जीवन पर आधारित नाटक ‘रूद्ध संगीत’ उनका नवीनतम नाटक है। ब्रात्य बसु ने दो फिल्मों का निर्देशन भी किया है। एक है ‘रास्ता’ और दूसरा है ‘तारा’। पहली फिल्म एक युवक के आतंकवादी बनने के बारे में है, और दूसरी फिल्म समाज और प्रेम की विफलता के बारे में है। उन्होंने कालबेला समेत कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हाल ही में “डिक्शनरी” नामक एक और फिल्म का निर्देशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?