आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को वाममोर्चा ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित माकपा कार्यालय में के वरिष्ठ माकपा के पूर्व सांसद वह वरिष्ठ नेता वंश गोपाल चौधरी, गोरांगो चटर्जी और राम चन्द्र सिंह ने पत्रकारों के समक्ष लिस्ट जारी लिस्ट जारी की और कहा कि वाम मोर्चा को इस बार कामयाबी मिलेगी वार्ड नंबर 76 से कविता घोष, 26 से इफ्तिखार नैयर, 27 से सोमा राय,25 से आफताब आलम, 21से छवि भट्टाचार्य, 31 से तनुश्री समादार,48 से विक्टर अचार्य, 41 से जयराम शर्मा, 42 से आतनु मुखर्जी, 43 से आमना खातून, 14 से प्रदीप सरकार, 85 से सीमा हलदर, 29 से हेमंत मिश्र, 40 से सुधा सिंधु, 78 से चंदन आदि को उम्मीदवार बनाया गया।