कोलकाता, 10 मार्च । वरिष्ठ भाजपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सदन के अंदर तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि एक महीने में देख लूंगा।
दरअसल सदन में संबोधन के दौरान भौमिक ने शुभेंदु अधिकारी पर तंज कसते हुए उनके पिता का नाम लेकर पूछा कि शिशिर अधिकारी किस पार्टी में हैं। इसके बाद दोनों नेताओं में तीखी नोकझोंक हुई। इस पर बाद में शुभेंदु ने कहा कि आपका नाम चुनावी हिंसा में है। एक महीने में आपको देख लूंगा। इसके बाद अध्यक्ष विमान बनर्जी ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में आप इस तरह से धमकी नहीं दे सकते। इसके जवाब में शुभेंदु ने कहा कि पार्थ भौमिक ने शुरुआत की तब आप चुप थे। इसके बाद पार्थ ने भी जवाब दिया कि मेरा इरादा किसी को अपमानित करना नहीं था। हालांकि अध्यक्ष के हस्तक्षेप से दोनों चुप हो गए।
