कोलकाता, 10 मार्च । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों की उपस्थिति कम होने को लेकर पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार को जब वह सदन में पहुंची तो देखा कि बहुत कम संख्या में विधायक मौजूद थे। इसे लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा क्यों है ? उन्होंने विधानसभा सचिवालय से उन विधायकों की सूची मांगी है जो सदन में मौजूद नहीं थे। एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही खत्म होने से थोड़ी ही देर पहले विधानसभा में पहुंची थीं जब बहुत ही कम संख्या में पार्टी के विधायक मौजूद थे। इसके बाद शुक्रवार को भी उसी तरह की तस्वीर सामने आई। इसके बाद उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री से भी इस बारे में जवाब-तलब किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय से उन विधायकों की सूची निकलवाइए जो अनुपस्थित हैं। इसके पहले गत छह मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि नौ मार्च को सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहना होगा। लेकिन उनकी पार्टी के विधायकों ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया है।