कोलकाता, 10 मार्च । राज्य के बहुचर्चित शिअक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा के नेता कुंतल घोष की महिला मित्र सोमा चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने शुक्रवार को चार घंटे पूछताछ की है। सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में उनसे पूछताछ हुई है। अधिकारियों ने यहां पूछा है कि कुंतल से कब मुलाकात हुई, कब-कब रुपये का लेनदेन हुआ है, किस एवज में रुपये खर्च किए गए हैं, जो रुपये कुंतल ने दिए वे उसके पास कहां से आए थे आदि। इसके अलावा सोमा ने एक संस्था खोली थी जिसकी ब्रांडिंग बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी ने की थी। इस बारे में भी उससे पूछताछ हुई है।
ईडी दफ्तर से बाहर निकली सोमा ने खुद ही स्वीकार किया कि कौसानी मुखर्जी ने उसकी संस्था के लिए ब्रांडिंग की है। सोमा का ब्यूटी पार्लर है जिसमें मॉडलिंग के तौर पर कौसानी की तस्वीर लगी थी। हालांकि इस बारे में कौसानी से जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह सोमा नाम पहले कभी सुनी ही नहीं है। शुक्रवार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए सोमा ने कहा कि कौसानी ने मेरी संस्था के लिए जरूर ब्रांडिंग की है। उसमें कुंतल ने मदद की थी।
उल्लेखनीय है कि कुंतल के संपर्क बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों से रहे हैं। वे सारे ईडी के राडार पर हैं। पता चला है कि 2016 से 2020 के बीच कुंतल के अकाउंट से सोमा के खाते में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है।

