कोलकाता, 10 मार्च । इस वर्ष की उच्च माध्यमिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख बढ़ी है। शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जनकारी दी है। उच्च माध्यमिक की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी और 27 मार्च को समाप्त होगी। इस साल कुल परीक्षार्थियों की संख्या आठ लाख 52 हजार है। पिछले साल अभ्यर्थियों की संख्या सात लाख 45 हजार थी।
परिषद ने कहा है कि पिछली बार की तुलना में एक लाख परीक्षार्थी बढ़े हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक परीक्षार्थियों में 42.5 प्रतिशत छात्र और 57.43 प्रतिशत छात्राएं हैं। यानी इस साल छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा है। इस वर्ष उच्च माध्यमिक में छात्रों की तुलना में एक लाख 27 हजार अधिक छात्राएं हैं। परीक्षा दो हजार 349 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 206 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है।
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर भी होंगे।
इस बार हायर सेकेंडरी में 1400 मुख्य परीक्षक हैं। वहीं परीक्षकों की संख्या 55 हजार है। अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने परीक्षार्थियों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही। परिषद ने सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया है।
