नई दिल्ली ; दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई है। कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। CBI आज दोपहर करीब 3 बजे सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची थी।
CBI ने सिसोदिया का पहले मेडिकल चेकअप कराया, फिर उसे लेकर कोर्ट पहुंची। CBI ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक रिमांड पर भेजा है।
इस मामले में जज ने CBI से पूछा कि आपको आरोपी की कस्टडी क्यों चाहिए, CBI ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने सवालों के जवाब नहीं दिए हैं, उससे पूछताछ करना अभी बाकी है। सिसोदिया के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा कि CBI ने जब-जब सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है, सिसोदिया हाजिर हुए हैं। CBI ने सिसोदिया की घर और दफ्तर की तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
बता दें कि CBI ने कल रविवार को 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को धारा 120B, 477A और धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है। CBI ने कल शराब घोटाला मामले में सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। CBI का कहना है कि सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में सबूत मिटाने की कोशिश की, वे जांच में भी सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
देशभर में AAP का प्रदर्शन जारी
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से देशभर में बवाल मचा हुआ है। देश के कई हिस्सों में AAP के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। AAP समर्थक दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, कोलकाता और भोपाल में प्रदर्शन करते दिखे। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इसके कारण से पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, BJP और AAP के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है।