आसनसोल(संवाददाता):आसनसोल निगम चुनाव से पहले मंत्री मलय घटक के हाथों भाजपा, कांग्रेस और माकपा के 250-300 समर्थकों तृणमूल का झंडा थामकर तृणमूल में शामिल हुआ मंत्री मलय घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में राज्य के साथ साथ आसनसोल में जो विकास हुआ है उससे प्रभावित होकर यह सभी तृणमूल में शामिल हुए।कि रविवार को आसनसोल के रविंद्र भवन में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित योगदान मेला में सीपीआई के माणिक मालाकार और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय नेत्री इंद्रानी मिश्रा ने तृणमूल का दामन थामा। इसके साथ ही जामुड़िया और बर्नपुर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, नार्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरुदास चैटर्जी, पूर्व एमएमआईसी लखन ठाकुर, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास सहित तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।