आसनसोल(संवाददाता): राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने रविवार को बराचक और सूर्यनगर में दो वाटर प्रोजेक्ट का उदघाटन किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी,बोर्ड सदस्य दिवेन्दु भगत, मीर हासीम, श्याम सोरेन, चंद्रशेखर कुंडू, पूर्व एमएमआईसी लखन ठाकुर, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ बासु, मानस दास, सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आसनसोल नगर निगम में विकास का हर कार्य किया जा रहा है। जब भी वह आसनसोल के विकास से संबंधित किसी भी काम के लिए ममता बनर्जी के पास जाते हैं। वह तुरंत सहमति दे देती है। उन्होने कहा कि इन वाटर प्रोजेक्ट के बन जाने से बराचक, माजीपाड़ा, तिलाबांध, लोअर कुमारपुर, सुईडी, मरीचकोटा, केएसटीपी, गारुई, रघुनाथबाटी, कन्यापुर नडिहा, वेस्ट अपकार गार्डन सहित एक विशाल इलाके की पानी की समस्या दुर हो जाएगी। इन योजनाओं में करीब 5164 लाख की लागत लगी है इन वाटर प्रोजेक्ट के कार्य हो जाने से कई इलाके के हर घरों में वाटर कनेक्शन दिए जा सकेंगे जिससे लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी।