बरकार(संवाददाता) : बराकर के कुछ युवाओं ने सामाजिक संस्था उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले “सहयोग आपका प्रयास हमारा” के नारे के साथ दिसंबर महीने की कड़कड़ाती ठंड के बीच गरीब और असहाय लोगों को गरम कपड़े का वितरण करने का कार्य कर रही है सामाजिक युवा कार्यकर्ता शेखर राजनीवाल ने बताया कि बराकर के साथ साथ कुल्टी,डिसरगढ़, आसनसोल, बर्नपुर, रानीगंज आदि इलाकों के बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, फुटपाथ, पुलों के नीचे जा कर जरूरतमंद व बेघरों के बीच वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है वसीम खान, राजा अहमद सिद्दीकी, शामशाद खान व हम सब मिलकर देर रात स्वयं ही टोटो चला कर इन असहाय लोगों के बिच वस्त्रों का वितरण करते हैं
रजनीवाल ने बताया कि ठंड आने के पहले ही उन्होंने फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से कपड़ों का दान करने की अपील की थी जिसके बाद आसपास के सभी लोगों का सहयोग मिला इस सहयोग के कारण ही अभी तक कुल 200 जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण किया जा चुका है। यह सेवा कार्य आगामी मकर संक्रांति पर्व तक जारी रखने की कोशिश करेंगे वेलफेयर संस्था व कार्यकर्ताओं की काफी सराहना की जा रही है।