आसनसोल(संवाददाता) : आसनसोल के राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को आसनसोल मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा की ओर से एवं श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, आसनसोल नगर निगम के सहयोग से तीन दिवसीय दिव्यांगो को कृत्रिम अंग देने का कार्यक्रम आज श्री श्याम मंदिर के सभागार में किया गया इस अवसर पर डीएम एस अरुण प्रसाद, एडीएम डा. अभिजीत शेवाले, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने इस शिविर का उद्घाटन किया आज के कार्यक्रम में कुल 150 दिव्यांग को कृत्रिम अंग दिया गया आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाखा की तरफ से यह एक बेहद सराहनीय प्रयास है उन्होंने कहा कि श्री श्याम सेवा ट्रस्ट सदैव इस तरह के सामाजिक कार्यों को करता रहा है । जैसे ही उनको इस कार्यक्रम के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर संभवमदद का आश्वासन दिया श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया ने कहा कि आसनसोल में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया है यह आयोजन काफी सराहनीय है इस मौके पर महावीर स्थान के अरुण शर्मा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव अरुण पंसारी,सुदीप अग्रवाल,मुकेश शर्मा,अभिषेक केडिया,आनंद पारिख,चेतन अग्रवाल, संदीप दारुका चंदन अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, दिलीप तोदी सभी सदस्यगण का सराहनीय योगदान रहा ।