कोलकाता, 03 फरवरी । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंकशाल कोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया है। शुक्रवार को कुंतल को कोर्ट में पेश किया गया था। यहां केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि कुंतल के बैंक खाते में 6.5 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ है जिसे लेकर गहन जांच जरूरी है। हालांकि कुंतल के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जो रुपये बैंक खाते में जमा किए जाते हैं वे कभी भी गैरकानूनी नहीं हो सकते क्योंकि उनका पूरा ट्रेक रिकॉर्ड होता है। इसके बाद उन्होंने कुंतल के लिए जमानत की अर्जी लगाई। उन्होंने कहा कि 14 दिनों से उनके मुवक्किल हिरासत में है बावजूद इसके जांच आगे नहीं बढ़ी है। हालांकि ईडी ने इस याचिका का विरोध किया और कहा कि कुंतल से अभी बहुत कुछ पूछताछ होनी बाकी है। जांच की कई परतें खुल रही हैं।
कुंतल ने कहा कि वह जांच में हर तरह से सहयोग करेगा। उसे जमानत मिलनी चाहिए। उसने कहा कि मेरी पत्नी, बच्चा और बूढ़ी मां है। अगर मुझे जमानत नहीं मिली तो परिवार समस्या में पड़ जाएगा। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना है। अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है।
