आसनसोल:अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ने राष्ट्रीय समिति के साथ साथ महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल,बिहार तथा अन्य प्रदेशों की समितियों का ऐलान किया है।महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी संजय सिन्हा के नाम की घोषणा पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में की गई।श्रमजीवी पत्रकारों की संस्था अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर सुने ने संजय सिन्हा के नाम की घोषणा की और उनसे पत्रकारों के हित में काम करने की गुजारिश की।अस्वस्थता के कारण संजय सिन्हा सम्मेलन में नहीं जा पाए,लेकिन इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कमिटी के प्रति आभार व्यक्त किया है।ज्ञात हो कि श्री सिन्हा लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरत हैं और इसे ही अपना संबल मानकर आगे बढ़ रहे हैं।2015 में उन्हें दिल्ली में ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए परम श्री राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।प्रख्यात पत्रकार श्रीवर्धन त्रिवेदी ( सनसनी फेम),इंडियन क्रिकेटर निखिल चोपड़ा तथा अन्य विशिष्ट जनों ने मिलकर उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया था।इसके बाद चंडीगढ़ में 2020 में संजय को अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक सम्मान से नवाजा गया।इसके अतिरिक्त छोटे बड़े दर्जनों अवार्ड से अब तक नवाजे जा चुके हैं मीडिया पर्सनैलिटी संजय सिन्हा।पत्रकारिता के साथ साथ समाज सेवा तथा अभिनय के क्षेत्र में भी संजय का भरपूर अवदान रहा है।उन्होंने हिंदी फीचर फिल्म ‘ प्यार का बलिदान ‘ में बॉलीवुड एक्टर तेज सप्रू और मनोहर जोशी के साथ अभिनय किया है तथा बांग्ला फीचर फिल्म ‘ एबार शल्यजित ‘ में लिजेंड्री अभिनेता सौमित्र चट्टोपाध्याय एवं माधवी मुखर्जी के साथ एक जासूस के रूप में लीड रोल किया है।इसके अलावा भी कई फिल्में उन्होंने की हैं।बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय सिन्हा को 2018 में मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी के तौर पर दिल्ली में बॉलीवुड सीने अवार्ड से नवाजा गया।इस संवाददाता से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य अवार्ड पाकर शोहरत बटोरना नहीं,बल्कि पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में सार्थक और बेहतर करना है।पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन की तरह है।