राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विशेष ; भारत में पत्रकारिता बुरे दौर से गुजर रही है

आज देश भर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।केंद्र व राज्य सरकारें पत्रकारों के लिए संदेश जारी करेंगी, पत्रकारिता के लिए चिंतन मनन होगा।कई सेमिनार ,सम्मेलन,गोष्ठियों का आयोजन होगा,बड़े बड़े भाषण दिए जाएंगे,दिन भर चिंतन मनन के बाद शाम तक सब सामान्य हो जाएगा। सरकारें भी पत्रकारों को भूल जाएंगी और पत्रकार संगठन भी गायब हो जाएंगे।जिस भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के अवसर पर हम पत्रकार राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16नवंबर को मनाते हैं वह भी पत्रकारों को भूल जाएगी। पत्रकारों के उत्थान की कोई पहल नही होगी कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे पत्रकारों को सुरक्षा तथा कल्याण सुनिश्चित होगा।

साथियों,भारत में पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है। सच की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकारों पर दिन दहाड़े हमले, नेताओं के द्वारा मीडियाकर्मियों पर हमले, उनको जान से मारने की धमकी, परिवार के साथ बदसलूकी, जानलेवा हमले इत्यादि दिनों दिन बढ़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी , बेंगलुरु में कन्नड़ भाषा की साप्ताहिक संपादक व दक्षिणपंथी आलोचक गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर, डॉ. एम.एम. कलबुर्गी और डॉ. पंसारे सहित अन्य घटनाओं में पत्रकारों की निर्मम हत्या को हम भूले नहीं है। निष्पक्ष पत्रकारिता को जिंदा रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पत्रकारों का बलिदान तभी सार्थक होगा जब पत्रकारों की रक्षा ओर उनका कल्याण सुनिश्चित होगा।

देश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति बढ़ती क्रूरता चिंता का विषय है ऐसे में बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में पत्रकारों की हालत तो और ज्यादा खराब है।उनके खिलाफ झूठे मुकदमे ,मारपीट,धमकी जैसे मामले आज के समय में आम बात हो गई है।

निःसंदेह, मीडिया सूचना, जागरूकता और खबरें पहुंचाने का काम करता है। सरकार के कार्यों को पब्लिक तक पहुंचाने का काम करता है तो आमजन की परेशानी को सरकार तक पहुंचाने का काम करता है। मीडिया एक माध्यम है सरकार और जनता के बीच की दूरियां मिटाने का। लेकिन भारत में मीडिया खुद अपने अस्तित्व को रो रहा है।
मीडिया भले एक संचार का साधन है, तो वहीं परिवर्तन का वाहक भी है। भारत में मीडिया को संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (क) के वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देखा जाता है। यानि की प्रेस की आजादी मौलिक अधिकार के अंतर्गत आती है। लेकिन, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में निरंतर हो रही पत्रकारों की हत्या, मीडिया चैनलों के प्रसारण पर लगायी जा रही बंदिशें व कलमकारों पर हो रहे हमलों की घटनाओं ने प्रेस की आजादी को संकट के घेरे में ला दिया है।

सुप्रीम कोर्ट की चिंता भी बेमानी

पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर देश के सर्वोच्च न्यायालय भी चिंतित नजर आया। गत सप्ताह एक मामले का निराकरण करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड ने कहा था कि पत्रकारो को कुछ कहने या लिखने से नहीं रोका जा सकता है। लेकिन वास्तविकता में पत्रकारों का दोहन हो रहा है उनकी आवाज को दबाया जा रहा। शासन प्रशासन पुलिस माफिया गर्ज के सभी के निशाने पर रहने वाला पत्रकार भय तथा आतंक के बीच जीवन गुजारने पर मजबूर है।

गौरतलब हो कि पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है और वह हमेशा देश को मजबूत करने और स्वस्थ समाज की परिकल्पना की आवाज को अपनी लेखनी से उजागर करता है इसलिए उसके स्वस्थ लेखन पर रोक लगाना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को आघात पहुंचाने जैसा होगा। जिसका खुला प्रदर्शन सम्पूर्ण भारत वर्ष में देखने को मिल रहा है।

पत्रकार सुरक्षा एवम कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारिता की अस्मिता को बचाकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी पत्रकारों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश ,प्रदेश की सरकारों से पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कानून लागू करने तथा पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना की मांग करता है।

सैयद खालिद कैस
संस्थापक अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?