रानीगंज(संवाददाता):मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से रॉबिंसेन स्टेडियम मैं आयोजित 54 सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मॉर्निंग वाकर की ओर से स्टेडियम में खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए खेल सामग्री प्रदान किया। इस अवसर पर संचालक मनोज केसरी ने बताया कि रोबिन सेन स्टेडियम में प्रत्येक दिन नियमित अभ्यास करने वाले 54 युवा इस वर्ष सेना में अपना स्थान बनाया है। आज 5 सैनिक मैदान में उपस्थित भी हुए हैं लेकिन बाकी सभी अपने कर्म क्षेत्र में हैं। डॉक्टर मनोज ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकता है हम लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लगभग दो लाख के सामग्री खेलकूद आयाम बयान के लिए दिया है। विशेष अतिथि आरपी खेतान ने कहा कि इस भव्य स्टेडियम में सैकड़ों लोग सुबह से शाम तक स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं खेलकूद आयाम बयान के लिए आते हैं लेकिन दुख की बात है यहां निर्मित आयाम बयान के लिए बनी हॉल काफी समय से बंद है। जिसका उद्घाटन भी नहीं हुआ है। दूसरी ओर यहां शौचालय की अति आवश्यकता है विशेषकर महिलाओं को काफी असुविधाएं होती है। मुख्य अतिथि नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने गंभीरता पूर्वक कहा इस समस्या को कुछ ही दिनों में सुलझा ली जाएगी। वहीं उन्होंने कहा की सेवा के कई रूप होते हैं खेलकूद के प्रति जागरूकता लाने एवं सहयोग करना भी एक सेवा है। इस प्रांगण में जिस रूप से बहुमुखी खेलकूद आयाम बयान योगाभ्यास होता है बहुत कम जगहों पर देखने को मिलती है । स्वागत बबलू सिंह ने किए एवं इस अवसर पर सीए महेंद्र साहू वयोवृद्ध मॉर्निंग वॉकर के संस्थापक सदस्य के पी सिंह, अशोक अरोड़ा ,विमल बाजोरिया, विजय छछोरिया, अशोक बुचासिया, रवि केसरी प्रमुख उपस्थित रहे।