रानीगंज(संवाददाता):श्री श्याम सेवा समिति रानीगंज श्याम परिवार की तरफ से गुरुवार की देर शाम को खानसुली तोदी भवन में भव्य श्याम प्रभु का भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्याम प्रभु का अलोकिक सिंगार किया गया। श्याम प्रेमी अशोक तोदी, सरवन भूत, विजय छाछरिया एवं संतोष तोदी ने बताया कि श्याम प्रभु की भजनों से पूरे रानीगंज को खाटू धाम बना दिया श्याम भक्तों ने। श्याम बाबा का जन्मोत्सव पर देर रात तक श्याम प्रेमी भजनों की धुन पर थिरकते रहे । भजन गायक महेंद्र बगड़िया महिंद्र बगड़िया, दिलीप शहल, जेपी बर्मन, अनीता झाझरिया, विवेक बगरिया, मीनू दुबे , सजन भालोटिया के द्वारा श्याम प्रभु पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई। हारे के सहारा श्याम प्रभु का अलौकिक सिंगार भजन कीर्तन का विराट कार्यक्रम का आयोजन के साथ साथ छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन किया गया।