रानीगंज(संवाददाता): मारवाड़ी युवा मंच और श्री श्री सीताराम जी मंदिर द्वारा संयुक्त रूप से पुराने कपड़ों का संग्रह किया था इन कपड़ों को बांटने के लिए बांकुड़ा जिला स्थित रघुनाथ चक गांव में जाकर वहां लगभग 500 से ऊपर 10 गांव के लोगों के बीच में कपड़ों का वितरण किया गया साथ में वहां सभी लोगों को दोपहर का भोजन की व्यवस्था दी गई गांव के लोगों द्वारा लोक नृत्य का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में राजेश जिंदल, दीपक जालान ,सत्यनारायण अग्रवाल,,प्रतिक मोर ,संदीप केडिया, रोहित केडिया अन्य कई सदस्य सम्मिलित है शाखा के सदस्य आयुष झुनझुनवाला ने कहा कि मंच द्वारा यहां के गांव में पहले भी आकर सेवा दी गई है और इस तरह की सेवा आगे भी दी जाएगी वहां के लोगों ने पौष मास में होने वाले उत्सव के लिए शाखा अध्यक्ष श्याम जालान से सम्मिलित होने के लिए अनुरोध भी किया।