चिरकुंडा (संवाददाता)।चिरकुंडा डीएमएफटी योजना अंतर्गत चिरकुंडा नगर परिषद के पंचेत रोड अम्बेडकर चौक से सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य स्थल तक आरसीसी पथ कार्य का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, अध्यक्ष डब्लू बाउरी,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह सहित पार्षदों को लोगों ने फुल बुके देकर स्वागत किया।जिसके बाद शिलापट्ट के समीप विधि विधान से पूजा कर विधायक अपर्णा सेन गुप्ता के हाथों नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया गया। जानकारी देते हुए कहा गया कि लगभग 4 करोड़20 लाख रुपए राशि डीएमएफटी फंड से लगभग 1.6किलोमीटर आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा । सड़क के साथ लाइट की व्यवस्था लगाई जाएगी। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बन्ना गुप्ता के द्वारा पूर्व में ऑनलाइन के माध्यम से कर दी गई थी। कार्य का शुभारंभ करने के लिए भूमि पूजन किया गया है।मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,पार्सद प्रियांशी कांजिलाल,संतु चटर्जी,उपेन्द्र नाथ पाठक,झंटू कांजिलाल आदि मौजुद थे।
