डेंगू बीमारी की समस्या के लिए चिरकुंडा नगर प्रशासन का लचीला व्यवहार

 

चिरकुंडा(संवाददाता)। डेंगू बीमारी की समस्या से धनबाद जिला जूझ रहा रहै है इस बीमारी की बजह से कई ग्रामिण तथा शहरी क्षेत्र बीमारी के प्रकोप मे है
वही चिरकुंडा नगर प्रशासन इस विषय को लेकर काफी लचीला व्यवहार अपना रहा है। चिरकुंडा मे इन दिनो मच्छरों का प्रकोप भी बढा है पर नगर परिषद के अधिकारी व जनप्रतिनिधी का ध्यान नही है।छठ जैसे पर्व मे जहा ड्रेनेज के आसपास ब्लीचिंग का छिड़काव व शहर मे फागिग का छिड़काव होता था वो इस बार नही हुआ इसका मुख्य कारण है कि चिरकुंडा नगर परिषद मे फागिग मशिन का वर्षों से खराब पडा रहना।
चिरकुंडा नगर परिषद मे एक वाहन चालित व एक हैन्डचालित फागिग मशिन था जो वर्षों से खराब पडी हुई है जिसके वजह से फागिग का छिड़काव नही हो पा रहा है इस संबध मे जैम पोर्टल से खरीदारी करने की बात भी अधिकारियो द्वारा की गयी थी पर अबतक यह खरीदारी नही हो सका बोर्ड की बैठक मे यह मांग प्रस्तावित थी पर अधिकारियो व जन प्रतिनिधियो के बिच आपसी सामजस्यता नही बनने के कारण यह खरीद नही हो सका है।
वही वाहन चालित फागिग के मशिन सहित अन्य पार्टस भी खोलकर कर्मियो द्वारा कबाड मे फेंक दिया गया है।
इस संबध मे सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 12लाख रूपया विभाग स्वीकृत कर दी है चार दिनो के अंदर फागिग मशिन नगर परिषद को मिल जाएगा एक सप्ताह के अंदर छिड़काव प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *