दुर्गापुर (संवाददाता)। चिकित्सा में लापरवाही से मरीज की मौत । घटना को लेकर परिवार वालों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया। गुरुवार सुबह की इस घटना से दुर्गापुर के निजी अस्पताल में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की। पिछले रविवार को अंडाल के शीतलपुर की 35 वर्षीय लक्ष्मी बाउरी को पित्त पथरी की सर्जरी के लिए दुर्गापुर के शोभापुर के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की स्थिति की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई। गुरुवार को अस्पताल के प्रबंधक ने परिजनों को सूचना दी कि लक्ष्मी देवी की मृत्यु हो गई। इलाज में लापरवाही बताते हुए मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया घटना की खबर मिलते ही दुर्गापुर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों से निपटने की कोशिश में पुलिस के साथ भी झड़प हुई। अस्पताल परिसर में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। मृतक के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों एवं अस्पताल के कर्मियों ने मरीज के इलाज में लापरवाही की है ।इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है।
