नितुरिया(संवाददाता)। बढ़ते प्रदूषण से हो रही परेशानियों को लेकर प्रदूषण नियंत्रण हेतु पराली जलाने से मना करने के लिए गुरुवार को नितुरिया ब्लॉक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय से हरमाडीह तक लोगों को साइकिल रैली निकालकर जागरूक किया गया। मौके पर नितुरिया पंचायत समिति की अध्यक्षा सरस्वती टुडू सोरेन, उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, नितुरिया के बीडीओ अजय कुमार सामंत, संयुक्त बीडीओ, प्रखंड के एडीओ डॉपरिमल बर्मन, बीएलआरओ पुलक चटर्जी, वन भूमि कर्माध्यक्ष अमर चंद्र माजी तथा क्षेत्रीय कृषक उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार इस दौरान साइकिल जुलूस निकालकर ग्रामीण क्षेत्रीय लोगों को पराली नहीं जलाने की ताकीद की गई। इस मामले में नीतूरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि इलाके में धान की खेती होती है। धान की खेती से जो बिचाली (पराली) निकलता है प्रेषक उसे जला डालते हैं पराली के जलाने से प्रदूषण बढ़ता है। इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसे जलाने पर मनाही की गई है।
