चित्तरंजन(संवाददाता):श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने आज कारखाना,स्टोर डिपो और यार्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया।उन्होंने गुणवत्ता में सुधार,हाउस कीपिंग,स्क्रेप के निपटान आदि में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री कश्यप ने संबंधित शॉपों के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों से भी बातचीत की। श्री कश्यप के निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यक्षगण, अधिकारीगण,विभागीय प्रमुख, पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित थे।