कोलकाता।प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वाधान पर विधान भवन स्थित प्रदेश कार्यालय से युवा कांग्रेस के सभापति अजहर मल्लिक के नेतृत्व मै सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च मोलाली मोड़ तक निकालकर गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मारे गए 150 से अधिक लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। अजहर ने कहा मेरी गहरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।गुजरात सरकार इस्तीफा दे और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।इंटक नेता कम्मरूजमन,महिला नेत्री रासु दत्ता,अजमल खान,मो:सरफराज,इमरान खान,हबीबुर्रहमान,पंकज सोनकर, सन्नी सिंह,मो:हुसैन व अन्य सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।