
आसनसोल(संवाददाता)।आसनसोल लोकसभा से तृणमूल सांसद बिहारी बाबू के नाम से विख्यात शत्रुध्न सिन्हा का आसनसोल और कुल्टी विधनसभा के क्षेत्रो में लापता होने का पोस्टर लगाने से राजनीति सरगर्मी काफी जोरो पर है इस इस संदर्भ में बताया गया कि छठ पूजा की तैयारियां काफी जोरों पर है यह पर्व प्रारंभ हो चुका है प्रशासन के द्वारा सभी छठ घाटों की सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर देखे जाने से शिल्पांचल में सियासी पारा काफी गर्मा हो गया है पोस्टर को जारी करने वाले संगठन या व्यक्ति का स्पष्ट रूप से नाम नहीं है लेकिन उस पोस्टर के नीचे निवेदक आसनसोल की बिहारी जनता लिखा हुआ है विगत कुछ दिनों पूर्व आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर व वर्तमान में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने भी बिहारी बाबू के लापता होने का कटाक्ष कर चुके हैं।
पोस्टर लगाए जाने के विरुद्ध में पश्चिम बर्दमान तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत कुल्टी थाना में लिखित शिकायत शनिवार को दर्ज कराया गया। मिली जनकारी के मुताबिक पश्चिम बर्द्धमान छात्र परिषद के अभिनब मुखर्जी ने लिखित शिकायत कुल्टी थाना प्रभारी को सौंपा है अभिनब मुखर्जी का आरोप है। कि उक्त कार्य के पीछे विरोधी दल भाजपा का हाथ है। जो पश्चिम बंगाल के तृणमूल सरकार को बदनाम करने के लिये किया जा रहा है। छठघाट की साफ-सफाई तथा देखभाल के लिये सांसद से सम्पर्क रखकर नगर निगम के मेयर व उपमेयर अच्छी तरह से काम कर रहे है।आसनसोल सांसद के माध्यम रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बड़े -बड़े विकास के कार्य किया जा रहा है।
