कुल्टी(संवाददाता):महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर मेयर के आदेश पर आसनसोल नगर निगम के अधिकारी और एमआईसी और पार्षद सलीम अख़्तर ने कुल्टी के 63 नंबर वार्ड के कुल्ली पोखर तालाबों का निरीक्षण किया। पार्षद ने अपने इलाके सहित अन्य घाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम के 106 वार्ड है जिसमें सभी क्षेत्र में छठ घाट हैं। लगभग सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई से संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिन तालाबों और जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, वहां छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांस-बल्ली लगाए जाएंगे, ताकि छठ व्रती या श्रद्धालु गहरे पानी की ओर न जाएं। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर शुद्धता के लिए आज से चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू किया जाएगा। और साथ ही कहा की जिस तरह से यह के कुछ लोग है जो की मोहाल को खराब करना चाहते है लेकिन ऐसा कुछ नही होगा। हम सभी धर्मो को साथ लेकर महा छठ पर्व पर हम सब एक साथ है।
