कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल के बेहद खास अब्दुल करीम खान से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। केंद्रीय एजेंसी के समन के मुताबिक बुधवार सुबह के समय वह सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्व क्षेत्रीय मुख्यालय में पहुंचे हैं। बीरभूम जिला परिषद के अध्यक्ष अब्दुल करीम खान के घर मंगलवार शाम के समय सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। वह घंटों तलाशी अभियान चलाया गया था जिसके बाद कुछ दस्तावेज लेकर उसे बुधवार सुबह सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय मुख्यालय में जमा करने को कहा गया था। उसी के मुताबिक खान पहुंचे हैं। उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है उनका बयान भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके पहले अगस्त महीने के पहले सप्ताह में भी अब्दुल करीम खान के घर पांच घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया था जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे। खान अणुव्रत मंडल के बेहद खास हैं और उन्हें उनका राइट हैंड कहा जाता है। मंगलवार को भी शांतिनिकेतन में बने अस्थाई शिविर में सीबीआई अधिकारियों ने उससे पूछताछ की थी जिसके बाद बुधवार को उसे कोलकाता बुलाया गया था। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि तृणमूल के स्थापना दिवस के मौके पर बीरभूम के नानुर में स्थित मिलन मेला प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीम मंडल को महंगे उपहार देते थे। कभी सिर पर चांदी का मुकुट तो कभी चांदी का भारी कड़ा गिफ्ट करते रहे हैं। करीम खान की संपत्ति आय से कई गुना अधिक है। शांतिनिकेतन में उसके कई घर हैं जो बेहद आलीशान हैं। एक घर का हाल ही में निर्माण हुआ है जिसमें चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें महंगे टाइल्स और कांच लगाए गए हैं। दावा है कि मवेशी तस्करी मामले में अणुव्रत मंडल जिन लोगों पर सबसे ज्यादा भरोसा करते थे उनमें अब्दुल करीम भी एक थे। उनसे उनके बैंक के अकाउंट सहित आईटी रिटर्न के दस्तावेज मांगे गए थे जिसे लेकर वह बुधवार को सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं।
