चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक शनिवार की संध्या संपन्न हुई।बैठक में आगामी पर्व को लेकर साफ सफाई व लाइट का मुद्दा छाया रहा।बैठक में मुख्य रूप से दीपावली, कालीपूजा व छठ पर्व के अवसर पर विशेष सफाई अभियान,विकास योजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुआ । सफाई अभियान के तहत छठ घाट का सफाई के साथ-साथ समतलीकरण, जहां मिट्टी का जरूरत होगा वहां मिट्टी भराई का कार्य किया जाएगा । छठ घाट पर पर्याप्त लाइट का व्यवस्था भी किया जाएगा ।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने किया व मौके पर नगर उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, ईओ विनोद कर्मकार,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,कनिय अभियंता उत्तम कुमार आदि थे।
