चिरकुंडा(संवाददाता): कुमारधुबी शनिवार की देर रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुमारधुबी बाजार की सब्जी मंडी में आग लगा दी गई। आग लगने के कारण सब्जी मंडी की दस दुकानें जल कर स्वाह हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी दुकानदारों ने बताया कि एक दिन पूर्व भी मंडी में आग लगी थी।लेकिन स्थानीय लोगों की सजकता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उस समय कुमारधुबी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।पुलिस ने आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया। दुकानदारों का कहना है कि वह आग शॉट सर्किट से लगी है लेकिन आज जो आग लगी है उसमें तो शॉट सर्किट कारण नहीं हो सकता है क्योंकि किसी भी दुकान में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। आपको बता दें कि कुमारधुबी बाजार की सब्जी मंडी में एक सौ से ज्यादा सब्जी की दुकानें हैं और सभी दुकानें बांस और तिरपाल से बनी हुई हैं। अगर स्थानीय लोग और दुकानदारों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो पूरा बाजार जल कर राख हो जाता। दुकानदारों का कहना है कि शनिवार की रात लगभग 11 बजे उन्हे सूचना मिली कि आग लगी है।वह लोग जब बाजार पहुंचे तो देखा कि आग ने विकराल रूप ले लिया है। चारों ओर आग की लपटे धधक रहीं हैं।उन लोगों ने अविलंब पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस आग से दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं दूसरी ओर दुकानदार स्थानीय पुलिस से भी काफी नाराज दिखे। दुकानदारों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व हैं जो देर रात बाजार में शराब,गांजा व अन्य नशीले पदार्थ का श्रेवन करते हैं।स्थानीय पुलिस को चाहिए कि रात्रि गस्ती के दौरान ऐसे असामाजिक तत्व जो देर रात बाजार में घूमते मिले उन पर कानूनी कार्रवाई करें।
